परिज्ञान का लोगो परिज्ञान के उद्देश्य को प्रकट करता है । इसमें दर्शाई गई पुस्तक ज्ञान रूपी सागर का प्रतीक है , वहीं उगते सूरज की फैलती रश्मि और ऊर्जा प्रगति का परिचायक है। कोंपल से खिलती नई पत्तियां नए विचारों को प्रकट करती है अर्थात परिज्ञान का एक ही उद्देश्य है कि परिज्ञान से जुड़ा प्रत्येक छात्र ज्ञान रूपी गंगा में गोते लगाकर नई ऊर्जा और विचार प्राप्त कर सफलता की ऊंची उड़ान भरे तथा उसकी कीर्ति सूर्य के समान फैलती रहे ।